91. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीप कैरेबियन सागर में अवस्थित नहीं है ?
- ग्रेनाडा
- मोंटसेराट
- मडीरा
- ऐंगुइला
92. नीचे दो कथन दिए गए है, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : सरकार को अवरुद्ध मुद्रास्फीति से निपटने के लिए कठिन समय का सामना करना पड़ता है ।
कारण (R) : यह स्थिति अर्थव्यवस्था में आपूर्ति अड़चन तथा अक्षम वितरण जैसे अभावों के कारण होता है ।
नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
- (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है
- (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
- (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
- (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है
93. खीरे को काटकर यदि नमक डाला जाता है, तो निम्न में से किसके कारण पानी निकलता है ?
- सक्रिय परिवहन
- निष्क्रिय परिवहन
- परासरण
- प्रसार
94. भारतीय संविधान के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्तव्य नहीं है ?
- आम चुनावों में मतदान
- वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भावना का बिकास
- सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा
- संविधान का पालन तथा इसके आदर्शों का सम्मान
95. निम्नलिखित में से 1926 ई. में गठित ‘नौजवान- सभा’ का प्रारम्भिक सदस्य कौन नहीं था ?
- भगत सिंह
- यशपाल
- छबील दास
- अम्बिका चक्रवर्ती
96. 27 एवं 28 जुलाई, 2021 को एक देश के विदेश मंत्री एंथोनी ब्लिन्केन ने भारत के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत की दो दिवसीय यात्रा की थी। वह निम्नलिखित में से किस देश से सम्बन्धित है ?
- यूनाइटेड किंगडम
- संयुक्त राज्य अमेरिका
- फ्रान्स
- ऑस्ट्रेलिया
97. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम जी.एस.टी. (वस्तु एवं सेवा कर) नियमों के कार्यान्दवन के लिए आवश्यक प्रावधान करता है ?
- 101 वाँ संशोधन अधिनियम
- 102 वाँ संशोधन अधिनियम
- 103 वाँ संशोधन अधिनियम
- 104 वाँ संशोधन अधिनियम
98. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषण का सूचक है ?
- पफबॉल्स
- शैवाल
- लाइकेन
- मॉस
99. शीर्षक मुद्रास्फीति टोकरी में सभी वस्तुओं के मूल्य में परिवर्तन को संदर्भित करती है । शीर्षक मुद्रास्फीति का मापन किस आधार पर किया जाता है ?
- थोक मूल्य सूचकांक
- औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
- सामूहिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
- शहरी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
100. कौन-से संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा मतदान की आयु को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किया गया था ?
- 66 वाँ संशोधन
- 62 वाँ संशोधन
- 61 वाँ संशोधन
- 63 वाँ संशोधन
101. ‘विश्व ओज़ोन दिवस’ मनाया जाता है ?
- 25 दिसम्बर को
- 21 अप्रैल को
- 16 सितम्बर को
- 30 जनवरी को
102. निम्नलिखित में से कौन-सा आर्थिक विकास का प्रमुख कारक नहीं है ?
- पूँजी का संचय एवं तकनीक सुधार
- जनसंख्या में परिवर्तन
- विशेषीकृत क्रियाओं/गतिविधियों में श्रम विभाजन
- तकनीकविद् एवं नौकरशाह
103. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं हैं ?
- सिरका में उपस्थित अम्ल – एसीटिक अम्ल
- हड्डियों में उपस्थित यौगिक – कैल्शियम फास्फेट
- दूध का खट्टा होना – नाइट्रिक अम्ल
- आमाशय रस में उपस्थित अम्ल – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
104. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकधन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : भारत में मंत्री परिषद सामूहिक रूप से लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों के प्रति उत्तरदायी है ।
कारण (R) : लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य संधीय सरकार में मंत्री बनने की पात्रता रखते हैं ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
- (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
- (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
- (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
- (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है
105. ‘जन्मदर’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा / से सही है/हैं ?
1. नगरीकरण जन्मदर को कम करने में सहायक है ।
2. ऊँची साक्षरता दर का निम्न जन्मदर से सीधा सम्बन्ध है ।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
- केवल 1
- केवंल 2
- 1 और 2 दोनों
- न तो 1 न ही 2
106. मिकांग नदी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं ?
1. मिकांग का उद्गम तिब्बत के पठार से है।
2. मिकांग का डेल्टा दक्षिण कम्बोडिया में स्थित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
- केवल 1
- केवल 2
- 1 और 2 दोनों
- न तो 1 न ही 2
107. जून 2021 में आयोजित G-7 शिखर सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है /हैं ?
1. यूनाइटेड किंगडम इस शिखर सम्मेलन का अध्यक्ष था ।
2. ब्राज़ील को अतिथि देश के रूप में शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
- केवल 1
- केवल 2
- 1 और 2 दोनों
- न तो 1 न ही 2
108. एक अनवीनीकृत ऊर्जा का स्रोत है ?
- सौर ऊर्जा
- पेट्रोलियम
- वायु ऊर्जा
- बायोगैस
109. ‘कार्बन क्रेडिट’ की अवधारणा उत्पन्न हुई
- अर्थ समिट, रियो-डे-जेनिरो
- क्योटो प्रोटोकॉल
- मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
- जी – 8 समिट, हैलीजेंडम
110. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : मुगल साम्राज्य मूल रूप से एक सैनिक राज्य था ।
कारण (R) : केन्द्रीय शासन व्यवस्था के विकास की प्राणशक्ति उसकी सैनिक शक्ति पर निर्भर थी ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
- (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
- (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
- (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है।
- (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है।
आपकी टीम बहुत अच्छा काम कर रही है
मैं रोज़ आपके दिए हुआ एमसीक्यू सॉल्व करता हु पीएससी में लोवर मिडिल क्लास वर्ग को वित्तीय अभाव के चलते को टेस्ट सीरीज ज्वाइन करने में बहुत समस्या होती हैं जिसकी समस्या का समाधान आप रोज MCQ डाल कर रहे हैं
आशा करता आपके इस प्लेटफार्म से ज्यादा से ज्यादा सिलेक्शन हो
💐Best wishes💐
Thank you for your words !