71. फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट, 2021 की महिला एकल खिताब की विजेता, बारबोरा क्रेजसिकोवा निम्नलिखित में से किस देश से है ?
- चेक गणराज्य
- क्रोएशिया
- सर्बिया
- स्पेन
72. भारत के राष्ट्रपति के विशेष अभिभाषण के सन्दर्भ में निम्नांकित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. राष्ट्रपति, लोकसभा के साधारण निर्वाचन के पश्चात प्रथम सत्र और प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आरंभ में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करता है ।
2. राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में संसद को उसके आह्रान के कारणों के विषय में सूचित करता है ।
सही उत्तर का चयन, नीचे दिये गये कूट की सहायता से कीजिये ।
- केवल 1
- केवल 2
- 1 तथा 2 दोनों
- न तो 1 न ही 2
73. पंचायती राज पर निम्न समितियों पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित करे :
I. अशोक मेहता समिति
II. एल.एम. सिंघवी समिति
III. बी.आर. मेहता समिति
IV. जी.के.वी. राव समिति
नीचे दिए गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
- I, II, III, IV
- III, I, IV, II
- II, I, III, IV
- III, II, IV, I
74. निम्नलिखित में से काँच का कौन-सा प्रकार पराबैंगनी किरणों को काटता है ?
- सोडा काँच
- पायरेक्स काँच
- जेना काँच
- क्रुक्स काँच
75. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : वित्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की योग्यताओं का निर्धारण भारत का राष्ट्रपति करता है ।
कारण (R) : अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा होती है ।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
- (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
- (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
- (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है ।
- (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है ।
76. एन.टी.पी.सी. की सिंगरौली स्थित इकाई के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है /हैं ?
1. यह छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी भाग में स्थित है ।
2. यह एन.टी.पी.सी. की सबसे पुरानी इकाई है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उतर को चुनिये ।
- केवल 1
- केवल 2
- 1 और 2 दोनों
- न तो 1 न ही 2
77. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत सरकार द्वारा पर्यावरण (परिरक्षण) अधिनियम पारित किया गया ?
- 1982
- 1986
- 1990
- 1992
78. नीचे दिए गए तथ्यों पर ध्यान दीजिए :
1. भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुकुमार सेन थे ।
2. भारत की पहली महिला मुख्य निर्वाचन आयुक्त रमा देवी थी।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
- केवल 1 सही है।
- केवल 2 सही है
- 1 और 2 दोनों सही हैं।
- 1 और 2 दोनों गलत हैं।
79. प्रधानमंत्री वाणी योजना का सम्बन्ध है।
- प्रिन्ट तथा डिजिटल मीडिया के सेन्सरशिप से
- लोक संगीत के विकास से
- लोकसभा के दृश्य-श्रव्य प्रसारण से
- सार्वजनिक स्थलों पर वाई-फाई की उपलब्धता से
80. फरवरी 2021 में नगोजी ओकोंजो इवेला को विश्व व्यापारसंगठन में प्रथम महिला महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है । यह महिला निम्नलिखित में से किस राष्ट्र से है ?
- नाइजीरिया
- दक्षिण अफ्रीका
- केनिया
- इथोपिया
81. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रामीण समुदाय का तत्व नहीं है ?
- हम की भावना
- सांस्कृतिक विविधता
- क्षेत्र
- आत्मनिर्भरता
82. फेफड़ों में गैसीय विनिमय का स्थल है ?
- ट्रैकियोल्स
- ब्राँकियोल्स
- पलमोनरी शिरायें
- अल्वियोलाई
83. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ? (स्थान) (जनजाति)
- अलास्का – कोरयाक
- बोर्नियो – पुनान
- अरब मरुस्थल – रुवाला
- स्वीडन तथा फिनलैण्ड – लैप्स
84. विद्युत विभव के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. यह एक अदिश राशि है ।
2. यह एक सदिश राशि है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
- केवल 1
- केवल 2
- 1 और 2 दोनों
- न तो 1 न ही 2
85. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद आकस्मिकता निधि से सम्बन्धित है ?
- अनुच्छेद 265
- अनुच्छेद 266
- अनुच्छेद 267
- अनुच्छेद 268
86. नोबेल शांति पुरस्कार, 2020 निम्नलिखित में से किस संस्था को प्रदान किया गया है ?
- विश्व खाद्य कार्यक्रम
- संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
- विश्व स्वास्थ्य संगठन
- विश्व बैंक
87. हड़प्पा सभ्यता का स्थल माण्डी, भारत के किस राज्य में स्थित है ?
- गुजरात
- हरियाणा
- राजस्थान
- उत्तर प्रदेश
88. फवायदुल फवाद’ नामक पुस्तक शेख निजामुद्दीन औलिया की बातचीत का विवरण है, इसका संकलन किया था ?
- अमीर हसन सिजजी ने
- अमीर खुसरो ने
- जियाउद्दीन बरनी ने
- हसन निजामी ने
89. निम्न में से कौन-सा एल.पी.जी. का मुख्य अवयव है ?
- हेक्सेन
- पेन्टेन
- ब्यूटेन
- मीथेन
90. सूची – 1 को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए । (खनिज अन्वेषण अभिकरण) (मुख्यालय)
A. तेल व प्राकृतिक गैस आयोग – 1. भुवनेश्वर
B. खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड – 2. हैदराबाद
C. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम – 3. नागपुर
D. राष्ट्रीय एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड – 4. नई दिल्ली
- A-4, B-2,C- 3 ,D-1
- A-1, B-2, C-4,D- 3
- A-4, B-3,C-2,D- 1
- A-2,B-3 ,C-4 ,D-1
आपकी टीम बहुत अच्छा काम कर रही है
मैं रोज़ आपके दिए हुआ एमसीक्यू सॉल्व करता हु पीएससी में लोवर मिडिल क्लास वर्ग को वित्तीय अभाव के चलते को टेस्ट सीरीज ज्वाइन करने में बहुत समस्या होती हैं जिसकी समस्या का समाधान आप रोज MCQ डाल कर रहे हैं
आशा करता आपके इस प्लेटफार्म से ज्यादा से ज्यादा सिलेक्शन हो
💐Best wishes💐
Thank you for your words !