Download UPPSC MAINS 2022 Paper

uppsc mains 2022 paper pdf

Here you can Download UPPSC MAINS 2022 Paper PDF.

Exam Details

Exam UPPSC MAINS 2022
Exam Date 27 Sep 2022 to 01 Oct 2022

Join our Telegram Channel to get the latest updates of the Civil Services Exam.

UPPSC Mains Essay Paper

[Download UPPSC MAINS 2022 Essay Paper PDF]


UPPSC Mains Hindi Paper

[Download UPPSC MAINS 2022 Hindi Paper PDF]


UPPSC Mains GS I

Here you can check UPPSC Mains 2022 Paper 1. Highlighted Questions are important for other exams like MPPSC, RPSC, BPSC, CGPSC etc.

Section – A

1. मौर्यकालीन कला एवं स्थापत्यकला की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए ।
Describe the salient features of Mauryan Art and Architecture.

2. उन्नीसवीं सदी में उत्तर प्रदेश में पुनर्जागरण के स्वरूप पर प्रकाश डालिए ।
Throw light on the nature of Renaissance in Uttar Pradesh in the 19th Century.

3. प्रेस की आजादी के लिये संघर्ष में राष्ट्रवादी नेता बाल गंगाधर तिलक के योगदान का वर्णन कीजिए ।
Illustrate the contributions of nationalist leader Bal Gangadhar Tilak in the struggle for the freedom of press.

4. भारत में जनसंख्या विस्फोट के कारणों का उल्लेख कीजिए तथा इस समस्या से निपटने के लिए सुझाव दीजिए।
Discuss the causes of population explosion in India and give suggestion to combat this problem.

5. सामाजिक सशक्तिकरण में  सूचना प्रौद्योगिकी एवं अन्तरजाल (इंटरनेट) की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए।
Evaluate the role of Information Technology and Internet in social empowerment.

6. जब निर्धनता कई पीढ़ियों तक हस्तांतरित होती है, तो वह एक संस्कृति का रूप ले लेती है। स्पष्ट कीजिए ।
When poverty is transmitted over generations it becomes a culture. Elucidate.

7. ‘हैरिटेज आर्क’ क्या है ? पर्यटन संभावनाओं की दृष्टि से उत्तर प्रदेश में इसके महत्व को रेखांकित कीजिए ।
What is ‘Heritage Arch’? Underline its importance in Uttar Pradesh in terms of tourism potential.

8. ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ क्या है? पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस योजना हेतु चुने गये नगरों की प्रमुख विशेषताओं की विवेचना कीजिये ।
What is ‘Smart City Mission’? Discuss the main characteristics of cities of Eastern Uttar Pradesh selected under this scheme.

9. उत्तर प्रदेश की सिंचाई परियोजनाओं का सोदाहरण सहित विस्तृत विवरण दीजिये ।
Give an account of Irrigation Projects of Uttar Pradesh in detail with suitable examples.

10. उत्तर प्रदेश में मनाने जाने वाले विभिन्न त्योहारों का उल्लेख कीजिये ।
Mention various festivals which are celebrated in Uttar Pradesh.

Section – B

11. गुप्तकाल को प्राचीन भारतीय इतिहास का ‘स्वर्ण युग’ क्यों कहा जाता है ?
Why Gupta period is considered as the ‘Golden Age’ of Ancient Indian History?

12. भगत सिंह द्वारा प्रतिपादित ‘क्रान्तिकारी दर्शन’ पर प्रकाश डालिए ।
Throw lights on the ‘Revolutionary Philosophy’ formulated by Bhagat Singh.

13. प्राचीन भारतीय ज्ञान के उन बिन्दुओं को स्पष्ट करिये जिनके आधार पर भारत को ‘विश्वगुरु’ अभिहित किया गया ।
Explain the points of Ancient Indian Knowledge on the basis of which India was designated as ‘Vishwaguru’.

14. भारतीय समाज में निरन्तरता एवं परिवर्तन के कारकों पर प्रकाश डालिए।
Throw light on the factors of continuity and change in Indian Society.

15. वैश्वीकरण एवं निजीकरण को परिभाषित कीजिये । इन दोनों के उद्देश्यों पर भी प्रकाश डालिये ।
Define Globalization and Privatization. Discuss their objectives.

16. जातीय गठजोड़ धर्मनिरपेक्ष तथा राजनीतिक कारको से उत्पन्न होते हैं न कि आदिम पहचान से । चर्चा कीजिये ।
Caste alliances emanate from secular and political factors and do not spring from primordial identities. Discuss.

17. उष्ण कटिबन्धीय चक्रवातों की उत्पत्ति के कारण संरचना तथा सम्बन्धित मौसम का वर्णन कीजिए ।
Describe the causes of origin, structure and weather associated with tropical cyclones.

18. भारत में ग्रामीण अधिवासों के प्रतिरूप को प्रभावित करने वाले कारकों की विवेचना कीजिए।
Discuss the factors affecting rural settlement pattern in India.

19. भारत में भूकम्प पेटियों का वर्णन कीजिए ।
Describe earthquake belts in India.

20. उत्तर प्रदेश के ‘पूर्वांचल क्षेत्र’ में प्रचलित प्रमुख लोकगीतों का विवरण प्रस्तुत करते हुये उनकी प्रमुख विशेषताओं को उल्लिखित कीजिए।
Presenting the details of the popular folk songs in the ‘Purvanchal region’ of Uttar Pradesh. Mention their salient features.

[Download UPPSC MAINS 2022 GS I Paper]


UPPSC Mains GS II

Here you can check UPPSC Mains 2022 Paper 2.

SECTION A

1. ई-गवर्नेस से संबंधित उमंग योजना की मुख्य विशेषताएं बताइए।
Describe the salient features of “UMANG Scheme” related to e-governance.

2. गरीबी और भूख के मूल कारण क्या हैं ? इनको दूर करने के लिए क्या सरकारी नीतियां लागू की गई हैं ?
What are the fundamental causes of poverty and hunger? What are government schemes which have been implemented to eliminate poverty and hunger?

3. नीति निर्माण प्रक्रिया में गैर-सरकारी संगठनों की भूमिका का विवेचना कीजिए।
Discuss the role of non-governmental organisation in the process of policy making.

4. भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 की परिधि में कौन-कौन से अधिकार शामिल है ?
What are the rights within the ambit of Article 21 of the Indian Constitution?

5. राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के कार्यों एवं सम्बन्धों पर विचार कीजिए।
Consider the functions and relations of the Chief Minister and the Governor of State.

6. केन्द्र राज्य वित्तीय सम्बन्धों में वित्त आयोग की भूमिका को समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
Critically examine the role of Finance Commission in the Centre-State financial relations.

7. “लोक अदालतों ने भारतीय विधिक प्रणाली में परिवर्तन लाने में उत्प्रेरक की भूमिका निभायी है।” स्पष्ट करियें।
“Lok Adalats have acted as a great catalyst for change in the Indian Legal System”. Elucidate.

8. उर्जा सुरक्षा को प्रश्न भारत की आर्थिक प्रगति का सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग है। पश्चिम एशियाई देशों के साथ भारत की उर्जा नीति सहयोग का विश्लेषण कीजिए ।
Energy security is the most important part of economic progress of India. Analyse India’s energy policy co-operation with West Asian Countries.

9. रूस – युक्रेन संघर्ष के कारणों की विवेचना कीजिए।
Discuss the causes of Russia -Ukraine conflict.

10. भारत नेपाल के मध्य विवादास्पद मामले कौन से है, इसकी विवेचना कीजिए।
Which are the contentions Issues between India and Nepal? Explain.

SECTION B

11. स्वयं सहायता समूहों की सुनौतियों की विवेचना कीजिए। इसको प्रभावकारी एवं लाभकारी बनाने के साधन क्या है ?
Discuss the challenges before Self Help Groups (SHGs). What are the measures to make it effective and beneficial?

12. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति” कार्यक्रम के उद्देश्य को वर्णन करते हुए बताइए कि यह अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में कहाँ तक सफल है ?
Describing the objective of the “Mission Shakti” program run by the Government of Uttar Pradesh, tell how far it has been successful in achieving its objectives.

13. “नीति आयोग” के उद्देश्यों और संरचना की व्याख्या कीजिए । इसकी महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ क्या है ?
Explain the objectives and composition of “NITI Ayog”. What are its significant achievements?

14. क्या समितियाँ संसदीय कार्यों के लिए उपयोगी मानी जाती है ? इस संदर्भ में प्राक्कलन समिति की भूमिका की विवेचना कीजिये ।
Are the committees considered to be useful for Parliamentary work? Discuss, in this context, the role of the Estimate Committee.

15. भारत का राष्ट्रपति कैसे निर्वाचित होता है ?
How is the President of India Elected?

16. भारत में “एक राष्ट्र एक चुनाव” की अवधारणा की अपनी संभावनाएं एवं सीमाएं है, परीक्षण कीजिये।
The concept of “One nation one election” has its own prospects and limitations in India, Examine.

17. भारतीय संविधान के “आधारभूत ढांचा सिद्धान्त” के विकास एवं प्रभाव की विवेचना कीजिए।
Discuss the evolution and impact of the “Basic structure doctrine” of the Indian Constitution.

18. उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था की समस्याओं के सुधारों पर एक आलोचनात्मक टिप्पणी लिखियें।
Write a critical note on problems and reforms of administrative system in Uttar Pradesh.

19. भारत और अमेरीका के बीच विवाद और सहयोग के क्षेत्र क्या हैं ? चर्चा करें।
What are the areas of contention and co-operation in India-USA relations ? Discuss.

20. भारत के सतत विकास में विश्व बैंक की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए।
Evaluate the role of World Bank in sustainable development of India.

[Download UPPSC MAINS 2022 GS II Paper]


UPPSC Mains GS III

Here you can check UPPSC Mains 2022 Paper 3.

SECTION – A

1. डिजिटल कृषि से आप क्या समझते हैं ? इससे प्राप्त होने वाले लाभों पर टिप्पणी कीजिए ।
What do you understand by digital agriculture? Comment on its benefits.

2. आपूर्ति श्रृंखला प्रबन्धन क्या है ? भारत में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के सन्दर्भ में इसके महत्व पर प्रकाश डालिए ।
What is supply chain management ? Highlight its importance in the context of food processing industry in India.

3. पीएम गति शक्ति योजना के स्तम्भों को बताइये। आपके विचार में क्या इससे प्रतियोगिता तथा श्रेष्ठ संयोजकता जनित होगी ? विवेचना कीजिए ।
Explain the pillars of PM Gati Shakti Yojana. Do you think that it will create competitiveness and better connectivity ? Discuss.

4. वित्तीय समावेशन, सामाजिक न्याय प्राप्त करने के लिए विकास प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। टिप्पणी कीजिए ।
Financial inclusion is a critical part of the development process to achieve social justice. Comment.

5. भारत सरकार की वर्तमान औद्योगिक नीति का ‘मेक इन इन्डिया’ तथा ‘स्टैण्ड अप इन्डिया’ के विशेष संदर्भ में मूल्यांकन कीजिए ।
Evaluate the present industrial policy of the Government of India with special reference to ‘Make in India’ and ‘Stand up India’.

6. राष्ट्रीय सुरक्षा में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका की विवेचना कीजिए ।
Discuss the role of science and technology in national security.

7. ई-प्रदूषण तथा अन्तरिक्ष प्रदूषण को समझाइये । इसके प्रबन्धन के लिए क्या सुझाव दिए गए हैं ?
Explain E-pollution and space pollution. What measures are suggested for its management?

8. उत्तर प्रदेश में निर्मित हो रहे ‘रक्षा गलियारा परियोजना’ के महत्व की समीक्षा कीजिए ।
Examine the importance of ‘Defence Corridor Project’ being built in Uttar Pradesh.

9. भारत की रक्षा आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुये भारत सरकार की ‘अग्निवीर’ योजना का विश्लेषण कीजिए ।
Analyse Government of India’s ‘Agniveer’ plan in the light of India’s defence needs.

10. आपदायें कितने प्रकार की होती हैं ? भारत में इसके प्रबन्धन पर व्याख्या कीजिए ।
What are the types of disasters? Elucidate its management in India.

SECTION  – B

11. “समावेशी संवृद्धि अब विकासात्मक रणनीति का केन्द्रबिन्दु बन गयी है ।” भारत के सन्दर्भ में इस कथन की विवेचना कीजिए । इस  संवृद्धि की प्राप्ति हेतु उपचारात्मक सुझाव भी दीजिए ।
“Inclusive growth has now become the central point of developmental strategy.” Discuss the statement in the context of India. Also, suggest remedial actions to achieve this growth.

12. कौशल विकास की देश के आर्थिक विकास में क्या भूमिका होती है ? उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, 2022 के उद्देश्यों और उसकी मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालिए ।
What is the role of skill development in a country’s economic development ? Highlight the objectives and main features of Uttar Pradesh Skill Development Mission, 2022.

13. वैश्वीकरण और उदारीकरण की नीतियों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभावों की विशेषत: विदेशी व्यापार, पूँजी प्रवाहों एवं प्रविधि हस्तान्तरण के सन्दर्भ में व्याख्या कीजिए ।
Discuss the effects of globalisation and liberalisation policies on Indian economy with particular reference to foreign trade, capital flows and technology transfer.

14. भारत में सौर ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तीय एवं तकनीकि व्यवहारिकता का परीक्षण कीजिए। देश में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए प्रारम्भ की गई सरकारी योजनाओं पर भी चर्चा कीजिए ।
Examine the financial and technical viability of solar energy projects in India. Also discuss the Government Schemes launched to promote solar energy in the country.

15. पूर्वी उत्तर प्रदेश के अपेक्षाकृत कम विकसित होने के लिए कौन-से कारक उत्तरदायी हैं ? व्याख्या कीजिए एवं इस क्षेत्र के विकास हेतु उपाय भी सुझाइये ।
What are the factors responsible for comparative poor development of Eastern Uttar Pradesh ? Discuss and also suggest solutions for development of this region.

16. नैनोसाइंस और नैनोटैक्नोलाजी को परिभाषित कीजिए । विज्ञान और कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी क्षमता पर विस्तार से चर्चा कीजिए ।
Define nanoscience and nanotechnology. Explain in detail their potential in different fields of science and agriculture.

17. बौद्धिक सम्पदा अधिकारों (IPR) से संबन्धित मुद्दों की चर्चा कीजिए और इनके उल्लंघन को कैसे रोका जा सकता है ?
Discuss the issues related to Intellectual Property Rights (IPR) and how their violation can be checked.

18. सैन्य तथा असैन्य क्षेत्रों में कृत्रिम बुद्धि की भूमिका और प्रभावों की तार्किक व्याख्या कीजिए ।
Explain logically the role and effects of artificial intelligence in military and civil sectors.

19. स्वतंत्रता के उपरान्त पूर्वोतर भारत में व्याप्त विद्रोह की स्थिति को विस्तार से समझाइए |
Explain in detail the state of insurgency in North-Eastern India after independence.

20. आपदा प्रबन्धन में सरकार की क्या भूमिका है ? क्या स्थानीय नागरिकों को इसका प्रशिक्षण देना उचित होगा ? अपने उत्तर के पक्ष में तर्क दीजिए ।
What is the role of Government in Disaster Management? Will it be appropriate to train local citizens for this? Give reasons in support of your answer.

[Download UPPSC MAINS 2022 GS III Paper]


UPPSC Mains GS IV

Here you can check UPPSC Mains 2022 Paper 4.

SECTION – A

1. लोक सेवकों की लोकतंत्रीय अभिवृत्ति एवं अधिकारीतंत्रीय अभिवृत्ति में अंतर बताइए ।
Differentiate between democratic attitude and bureaucratic attitude of public servants.

2. जनता के विरोध के सम्बन्ध में अनुनय की भूमिका की तर्क सहित व्याख्या कीजिए ।
Explain the role of persuation in relation to public protest with proper argument.

3. निष्पक्षता को परिभाषित कीजिए और कमज़ोर वर्ग की समस्याओं के समाधान में निष्पक्षता की भूमिका की विवेचना कीजिए ।
Define impartiality and discuss the role of impartiality in solving problems of weaker section.

4. संवेगात्मक बुद्धि से आप क्या समझते हैं ? इसके आयामों की विवेचना कीजिए ।
What do you understand by emotional intelligence ? Discuss its dimensions.

5. लोक सेवकों के सन्दर्भ में निम्नलिखित की प्रासंगिता की व्याख्या कीजिए ।
(a) समर्पण
(b) जवाबदेही ।
Describe the relevance of the following in the context of civil servants.
(a) Dedication
(b) Accountability.

6. “प्रशासन एक नैतिक कार्य है और प्रशासक एक नैतिक अधिकर्ता है।” इस कथन को स्पष्ट कीजिए ।
“Administration is a moral act and administrator is a moral agent.” Explicate this statement.

7. क्या आप स्वीकारते हैं कि जन संस्थाएँ जनता के अधिकारों के संरक्षण में सफल है ?
Do you accept that public institutions are successful in the preservation of the rights of people?

8. ‘अन्तरात्मा की आवाज’ से आप क्या समझते हैं ? लोक सेवकों के कर्तव्य निर्वहन में यह किस प्रकार मदद करता है ?
What do you understand by ‘voice of conscience? How does it help in performing the duty of civil servants?

9. वे कौन सी परिस्थितियाँ है जो अधिकारी की सत्यनिष्ठा के बारे में संदेह उत्पन्न करती है ?
What are the circumstances which create suspicion about an officer’s integrity?

10. विभेद कीजिए :
(a) सदाचार संहिता और आचार संहिता में
(b) सहिष्णुता और करुणा में ।
Differentiate between
(a) Code of ethics and code of conduct
(b) Tolerance and compassion.

SECTION – B

11. अभिक्षमता किस प्रकार रुचि से भिन्न है ? “यदि किसी में लोक सेवक बनने की रुचि है लेकिन लोक सेवाओं का निर्वहन करने की अभिक्षमता नहीं है, तो क्या वह लोक सेवक के रूप में सफल होगा ?” विवेचना कीजिए ।
How aptitude is different from interest? “If one has the interest to become civil servant but does not have aptitude for it then will he/she be successful as a civil servant ?” Discuss.

12. “सहनशीलता सर्वोत्तम मूलभूत मूल्य है” इस कथन की विवेचना एक लोक सेवक के संदर्भ में कीजिए ।
“Tolerance is supreme fundamental value.” Discuss this statement in context of civil servant.

13. सामाजिक प्रभाव से आप क्या समझते हैं ? सामाजिक प्रभाव और अनुनय कैसे व्यवहार में परिवर्तन ला  सकते हैं ?
What do you understand by social influence? How social influence and persuation can bring out behavioural change?

14. करुणा की आधारभूत आवश्यकताएँ क्या हैं ? लोक सेवा में कमज़ोर वर्ग के प्रति करुणा की क्या आवश्यकता है ?
What are the basic requirements of compassion ? What is the need of compassion towards weaker section in civil service ?

15. भीड़ एक अस्थायी समूह होता है जो दुर्घटना या विरोध या प्रदर्शन की स्थिति में तत्काल एक स्थान पर एकत्र हो जाता है इस भीड़ के हिंसात्मक होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। बहुत बार यह भीड़ अनावश्यक हिंसा की स्थिति पैदा कर देती है। किस अनुनयात्मक विधि से भीड़ को नियंत्रित और संतुष्ठ किया जा सकता है ? व्याख्या कीजिए ।
Crowd is a temporary group which immediately collect at one place in situation of accident or protest or demonstration. Probability of this crowd becoming violent is always possible. Many times this crowd creates unnecessary situation of violence, Through which persuation method the crowd may be controlled and satisfied ?Explain.

16. “सूचना का अधिकार अधिनियम केवल नागरिकों के सशक्तिकरण के बारे में नहीं है, अपितु यह आवश्यक रूप से जवाबदेही की संकल्पना को पुनर्परिभाषित करता है।” विवेचना कीजिए।
“The Right to Information Act is not only about citizen’s empowerment but it essentially redefines the concept of accountability.” Discuss.

17. उपयुक्त उदाहरणों द्वारा निगमित शासन में नैतिक मुद्धों का व्याख्या कीजिए।
Explain with suitable examples the ethical issues in corporate governance.

18. समाज में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आपके अनुसार क्या कदम उठाने चाहिए ? व्याख्या कीजिए ।
What steps should be taken according to you to prevent corruption in society? Explain.

19. आचरण की शुद्धि के लिये बुद्ध द्वारा बताए गए अष्टांगिक मार्ग की व्याख्या कीजिये ।
Explain the eightfold path given by Buddha for the purification of conduct.

20. संजीव एक आदर्शवादी है। उसका विश्वास है कि “सत्य सर्वश्रेष्ठ सद्गुण है तथा सत्य से कभी समझौता नहीं करना चाहिए” । एक दिन उसने डंडा तथा पत्थर हाथ में लिए हुए लोगों की भीड़ से भागते हुए एक व्यक्ति को देखा । वह उसे एक विशिष्ट स्थान पर छुपते हुए भी देख लेता है। भीड़ ने संजीव से पूछा कि क्या उसने चोर को देखा है ? संजीव ने सच बता दिया और उस जगह की ओर इशारा कर दिया जहाँ उसे छुपते हुए दिखा था । भीड़ उस व्यक्ति को पकड़ लेती है और मरने तक पीटती रहती है । उपर्युक्त परिस्थिति के प्रकाश में संजीव के आचरण पर टिप्पणी कीजिए ।
Sanjeev is an idealist. He believes that “truth is the greatest virtue and should never be compromised”. One day he witnessed a person running away from a mob equipped with sticks and stones. He watches him hiding in a particular spot. The mob asked Sanjeev whether he saw the thief ? Sanjeev tells the truth pointing towards the spot, where he saw the person hiding. The mob gets hold of the person and beats him till death. In light of above circumstance, comment on the conduct of Sanjeev.

[Download UPPSC MAINS 2022 GS IV Paper]

Leave Your Feedback