Jharkhand PSC Prelims 2021 Paper [H]

Last Updated on April 19, 2023

61.भारत के केन्द्रीय बजट में राजकोषीय घाटे का तात्पर्य होता है

  1. चालू खर्च और चालू आय के बीच का अंतर ।
  2. राजकोषीय घाटा बताता है कि सरकार को अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कितने और पैसों की जरूरत है।
  3. मुद्रीकृत घाटे और बजटीय घाटे का जोड़।
  4. भारतीय रिज़र्व बैंक से केन्द्र सरकार के उधार में शुद्ध वृद्धि।
Show Answer
B.राजकोषीय घाटा बताता है कि सरकार को अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कितने और पैसों की जरूरत है।

62.भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना विकसित एक आर्थिक मॉडल पर आधारित द्वारा थी।

  1. अमर्त्य सेन
  2. सी. एच. हनुमंथा राव
  3. दादाभाई नौरोजी
  4. पी.सी. महालानोबिस
Show Answer
D.पी.सी. महालानोबिस

63. भारत में शीर्षक पंक्ति वाली मुद्रास्फीति आधारित होती है

  1. उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (CFPI) पर।
  2. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (ग्रामीण श्रमिक) (CPI-RL) पर।
  3. थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर ।
  4. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (संयुक्त) (CPI-C) पर।
Show Answer
D.उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (संयुक्त) (CPI-C) पर।

64.हिग्स बोसान को इससे भी जाना जाता है

  1. प्रोटॉन के नाम से
  2. न्यूट्रॉन के नाम से
  3. गाँड कण के नाम से
  4. इलेक्ट्रॉन के नाम से
Show Answer
C.गाँड कण के नाम से

65.यदि एक समय अंतराल में बाजारीय शक्तियों द्वारा विनिमय दर ₹60 प्रति डॉलर से बदल कर ₹65 प्रति डॉलर हो जाती है, तो

  1. रुपए का अधिमूल्यन होगा।
  2. विनिमय दर में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
  3. रुपए का मूल्य ह्रास होगा।
  4. रुपए का अवमूल्यन होगा।
Show Answer
D. रुपए का अवमूल्यन होगा।

66.गुणसूत्रों की वंशागत का सिद्धान्त दिया था ?

  1. मेण्डल
  2. सूटन एवं बोवेरी
  3. मूलर
  4. वाल्डेयर
Show Answer

67.हवा में प्रकाश की चाल निर्भर करती है

  1. घनत्व पर
  2. यह दाब, ताप और घनत्व से स्वतंत्र है।
  3. ताप पर
  4. दाब पर
Show Answer
B.यह दाब, ताप और घनत्व से स्वतंत्र है।

68.निम्नलिखित में से कौन कीट नहीं है ?

  1. घरेलू मक्खी
  2. खटमल
  3. मच्छर
  4. मकड़ी
Show Answer
D.मकड़ी

69.प्रकाश उत्सर्जक डायोड के कार्य करने का सिद्धान्त है

  1. तापायनिक उत्सर्जन
  2. प्रकाश वैद्युत कोड
  3. वैद्युत संदीप्ति
  4. लेसर
Show Answer
C.वैद्युत संदीप्ति

70.निम्न में से कौन सा विद्युत चुम्बकीय तरंग का उदाहरण नहीं है ?

  1. x-किरण
  2. पराबैंगनी किरण
  3. पराध्वनिकी तरंग
  4. y- किरण
Show Answer
C.पराध्वनिकी तरंग

71.फैक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक मेल प्रेषण में प्रयुक्त सूचना संकेत का रूप होता है

  1. एनालॉग एवं डिजिटल सिग्नल दोनों
  2. एनालॉग एवं डिजिटल सिग्नल दोनों
  3. एनालॉग सिग्नल
  4. डिजिटल सिग्नल
Show Answer
A.एनालॉग एवं डिजिटल सिग्नल दोनों

72.पौधों के द्वारा ली जाने वाली नत्रजन का रूप है

  1. नाइट्रेट
  2. नाइट्रिक अम्ल
  3. क्लोराइड
  4. ऑक्साइड
Show Answer
A.नाइट्रेट

73.क्वांटम सूचना का मूल मात्रक है

  1. BYTE
  2. GIGABIT
  3. QUBIT
  4. BIT
Show Answer
C.QUBIT

74.मेघ संगणना सेवा सम्मिलित नहीं करती है:

  1. सॉफ्टवेयर सेवा
  2. वैद्युत चुम्बकीय वर्णक्रम आवंटन
  3. आधारिक संरचना सेवा
  4. मंच सेवा
Show Answer
B.वैद्युत चुम्बकीय वर्णक्रम आवंटन

75.मूंगफली का अत्यधिक हानिकारक रोग है

  1. चूर्णिल आसिता
  2.  इनमें से कोई नहीं
  3. टिक्का
  4. आर्द्र पतन
Show Answer
C.टिक्का

76.मक्का – आलू – गन्ना (पेड़ी) मूंग फसल चक्र उदाहरण है

  1. 3 वर्षीय
  2. 4 वर्षीय
  3. 1 वर्षीय
  4. 2 वर्षीय
Show Answer
D.2 वर्षीय

If you have any issues with any answer, feel free to DM.

<strong>Disclaimer</strong>
While creating this paper/content, the MPPSC Club has kept complete vigilance. But even if you get a human error, tell it in the comments box along with facts. Our team will try to rectify it as soon as possible. If you have any problem with content, you can always contact us at Telegram or mppscclub@gmail.com

Leave Your Feedback