MPPSC GK & Current Affairs Mini Mock Test 49

Last Updated on January 24, 2021

Let’s start this new month October with a Bang ! and Keep solving this MPPSC GK & Current Affairs mini mock test daily.

दोस्तों, MPPSC Prelims Mini Mock Test, हमारी एक नयी पहल हैं इन मॉक टेस्ट में आपको प्रतिदिन 10 सवाल मिलेंगे जो की करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, मध्य प्रदेश GK , से सम्बंधित होंगे. तो ये रहा आपका MPPSC Mini Mock Test 49 !

अब आप  MPPSC Club की सारी पोस्ट्स  Whatsapp पर भी प्राप्त कर सकते हैं 


MPPSC MAINS Writing Practice

So, we are again starting MPPSC MAINS Writing Practice series. In this series, we will post daily one question . Write whatever you know, because that will boost your writing practice. If you know nothing, read answers given by other aspirants, that will help you to gain knowledge. But try to participate in this as much as possible, this will surely help you a lot.

So, lets start this 🙂 ;

Instructions :

  • You can write answer either in Hindi or English in the comment section.
  • This is the short answer type or 3 Marker questions, so write answer only in 1-2 lines.
  • आप कमेंट सेक्शन में हिंदी या अंग्रेजी में उत्तर लिख सकते हैं।
  • यह प्रश्न लघु उत्तरीय हैं जिसका उत्तर आपको एक अथवा दो पंक्तियों में ही देना हैं।

#Q: Battle of Buxar / बक्सर का युद्ध

अपना उत्तर कमेंट सेक्शन मे लिखे |


Now, Let’s Solve Daily Test !

हमने अब टेस्ट का समय सिर्फ 5 मिनट कर दिया हैं, यदि आपको कोई समस्या आती हैं तो हमें कमेंट सेक्शन के द्वारा बताये.टेस्ट हल करने के बाद कमेंट सेक्शन में फीडबैक जरूर दे या फिर ये फॉर्म भरे

यह टेस्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में उपलब्ध है.

तो चलिए तैयार हो जाइये अपने Daily Dose के लिए !

MPPSC Mini Mock Test 49

प्रश्न : 10
भाषा : हिंदी / English
समय : 05 मिनट
नकारात्मक अंक नहीं

चलिए शुरुआत करते है !


Solve MPPSC Full Lenth Mock Test

Disclaimer: While creating this paper/content, the MPPSC Club has kept complete vigilance. But even if you get a human error, tell it in the comments box along with facts. Our team will try to rectify it as soon as possible. If you have any problem with content, you can always contact us at mppscclub@gmail.com

7 Comments on “MPPSC GK & Current Affairs Mini Mock Test 49”

  1. इस युध्द को मुगलो एवम अग्रेजो के बीच बर्चस्व की लड़ाई भी बोल सकते है। क्योंकि इसी युध्द के द्वारा ही अंग्रेजों ने मुगलो को हराकर भारत पर कब्जा कर लिया था।

  2. It was the battle between East India company and ruler of Bengal Mir Qasim fought in 1764. British rule came into real existence after this battle

  3. Ans.
    * अक्टूबर 1764 में ईस्ट इंडिया कंपनी और अवध के नबाब शिराजुदौला, मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय, बंगाल के नबाब मीर कासिम के बीच हुआ
    * इसमें ईस्ट इंडिया कंपनी विजय हुई, जिससे सत्ता मुगलों से अंग्रेजों को प्राप्त हुई

  4. बक्सर का युद्ध 1764 मे ईस्ट इंडिया कम्पनी ओर मुगल नबाबों के बीच हुआ था उस समय बंगाल के नबाब मीर काशिम,अवध के नबाब शजाउद्दोला तथा मुगल बादशाह आलम द्वतीय इन तीनो की सेना संयुक्त होकर अंग्रेजी कम्पनी से लड़ रही थी।।
    लड़ाई में अंग्रेजो की जीत हुई और इसके परिणामस्वरूप प.बंगाल,बिहार,झारखण्ड,उड़ीसा ओर बांग्लादेश का दीवान ओर राजस्व अधिकार अंग्रेजी कम्पनी के हाथ मे चला गया।

Leave Your Feedback