61. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है ?
- मुद्रास्फीति बंधपत्र धारक को लाभ पहुँचाती है ।
- मुद्रास्फीति उधार लेने वालों को लाभ पहुँचाती है।
- मुद्रास्फीति स्थायी आय समूह को लाभ पहुँचाती है।
- इनमें से कोई भी नहीं।
62. 1991 के आर्थिक सुधार के बाद, भारतीय अर्थव्यवस्था में निम्न में से क्या परिवर्तन हुआ है ?
- GDP में कृषि का हिस्सा बहुत बढ़ा है ।
- विदेशी विनिमय कोष में वृद्धि हुई है ।
- F.D.I का अन्त: प्रवाह बढ़ गया है।
- दोनों (b) और (c)
63. स्वैट इक्किटी शेयर्स (Sweat equity shares), निम्नलिखित में से किसे आवंटित किए जाते हैं ?
- साधारण शेयरधारकों को ।
- अधिमान शेयरधारकों को ।
- दोनों (a) एवं (b) को ।
- कम्पनी के कर्मचारियों को ।
64. “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन” की शुरुआत किस/किन, वस्तु/ वस्तुओं के उत्पादन को बढ़ाने के लिए की गयी थी ?
- गेहूँ
- चावल
- दालें
- यह सभी
65. भारत में किस प्रकार की कर प्रणाली पाई जाती है ?
- प्रगतिशील
- अधोगामी
- आनुपातिक
- प्रतिगामी
66. निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
- NNP = GNP – घिसावट व्यय
- NNP = GDP + विदेशों से प्राप्त शुद्ध आय – घिसावट व्यय
- (a) तथा (b) दोनों सही हैं।
- इनमें से कोई नहीं।
67. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्रतिपादित समावेशी विकास में, निम्नलिखित में क्या शामिल नहीं था ?
- गरीबी को घटाना।
- लैंगिक असमानता को कम करना।
- रोजगार के अवसरों का विस्तार ।
- पूँजी बाजार को मजबूत बनाना।
68. विश्व व्यापार संगठन की निम्नलिखित सभी कारणों से कभी-कभी आलोचना की जाती है, सिवाय इसके कि
- इसके पास सदस्य देशों के बीच व्यापार विवादों को निपटाने हेतु कोई तरीका नहीं है ।
- यह बहुराष्ट्रीय निगमों की कठपुतली है ।
- यह सदस्य देशों की संप्रभुता को कम करता है ।
- यह उत्पादों की गुणवत्ता के ऊपर स्वतंत्र व्यापार का समर्थन करता है ।
69. यू.एन.डी.पी. (UNDP) के किस मानव विकास रिपोर्ट (HDR) में लिंग असमानता सूचकाक की शुरुआत हुई थी ?
- एच.डी.आर. 2007
- एच.डी.आर. 2008
- एच.डी.आर. 2009
- एच.डी.आर. 2010
70. निम्नलिखित में से कौन सी ‘गिल्ट एज़्ड सिक्योरिटीज़’ कहलाती हैं ?
- पब्लिक लिमिटेड कम्पनीज के शेयर
- सरकारी प्रतिभूतियाँ
- प्राइवेट लिमिटेड कम्पनीज़ के शेयर
- म्यूचुअल फण्ड्स के स्टॉक
71. वस्तु एवं सेवा कर द्वारा निम्नलिखित में से किस कर को समाप्त किया गया है ?
- सम्पत्ति कर
- कॉर्पोरेशन कर
- मूल्य संवद्द्धित कर
- आय कर
72. निम्नलिखित में कौन सा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का उदाहरण नहीं है ?
- विदेशों में मौजूद कपड़ा मिल का अधिग्रहण ।
- विदेशों में पूर्ण स्वामित्व वाली व्यावसायिक फर्म का निर्माण
- विदेशों में फार्मा कंपनी द्वारा निर्गत बांड अथवा स्टॉक का क्रय ।
- विदेशों में नए स्टील संयंत्र का निर्माण ।
73. आनुवंशिकी विज्ञान (जेनेटिक्स) का जनक ( पिता) किसे माना जाता है ?
- हरगोबिन्द खुराना
- थॉमस हन्ट मॉरगन
- रॉबर्ट ब्राउन
- जोहान ग्रेगर मेण्डल
74. ‘रामसर स्थल’ क्या हैं ?
- अंतर्राष्ट्रीय महत्व के स्मारक
- अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियाँ
- अंतर्राष्ट्रीय महत्व के पर्वत
- अंतर्राष्ट्रीय महत्व के ज्वालामुखी
75. ‘वर्ष 2021 का रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार ___ .
- साइकूरो मानाबे, क्लॉस हैसलमन व जिआरजियो पारिसी को
- डेविड जूलियस व आरडेम पाटापोशियन को
- बेंजामिन लिस्ट व डेविड मैकमिलन को को प्रदान किया गया।
- अब्दुलरज़ाक गुरनाह को
76. वर्ष 2021 में, 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कॉप-26 का आयोजन कहाँ हुआ ?
- न्यूयॉर्क में
- टोक्यो में
- ग्लासगो में
- बीजिंग में
77. वर्तमान में, ‘भारत गणराज्य’ का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है।
- पद्म विभूषण
- पद्म भूषण
- पद्म श्री
- भारत रत्न
78. अंतराष्ट्रीय संस्था – डब्ल्यू डब्ल्यू एफ (प्रकृति हेतु विश्व व्यापक कोष) का प्रतीक चिह्न है
- एशियाई शेर
- महाकाय पाण्डा
- कस्तूरी मृग
- भारतीय जंगली गधा
79. झूम है –
- एक प्रकार का लोक नृत्य
- पूर्वोत्तर की एक जनजाति
- एक नदी का नाम
- कृषि (खेती) की एक पद्धति
80. जिस पदार्थ में बड़ी संख्या में मुक्त इलेक्ट्रॉन्स होते हैं और कम प्रतिरोध दर्शाता है, कहलाता है :
- कुचालक
- प्रेरक
- चालक
- अर्द्धचालक