Uttarakhand PSC 2021 (UKPSC) Prelims Paper [H]

61. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है ?

  1. मुद्रास्फीति बंधपत्र धारक को लाभ पहुँचाती है ।
  2. मुद्रास्फीति उधार लेने वालों को लाभ पहुँचाती है।
  3. मुद्रास्फीति स्थायी आय समूह को लाभ पहुँचाती है।
  4. इनमें से कोई भी नहीं।
Show Answer
B. मुद्रास्फीति उधार लेने वालों को लाभ पहुँचाती है।

62. 1991 के आर्थिक सुधार के बाद, भारतीय अर्थव्यवस्था में निम्न में से क्या परिवर्तन हुआ है ?

  1. GDP में कृषि का हिस्सा बहुत बढ़ा है ।
  2. विदेशी विनिमय कोष में वृद्धि हुई है ।
  3. F.D.I का अन्त: प्रवाह बढ़ गया है।
  4. दोनों (b) और (c)
Show Answer
D. दोनों (b) और (c)

63. स्वैट इक्किटी शेयर्स (Sweat equity shares), निम्नलिखित में से किसे आवंटित किए जाते हैं ?

  1. साधारण शेयरधारकों को ।
  2. अधिमान शेयरधारकों को ।
  3. दोनों (a) एवं (b) को ।
  4. कम्पनी के कर्मचारियों को ।
Show Answer
D. कम्पनी के कर्मचारियों को ।

64. “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन” की शुरुआत किस/किन, वस्तु/ वस्तुओं के उत्पादन को बढ़ाने के लिए की गयी थी ?

  1. गेहूँ
  2. चावल
  3. दालें
  4. यह सभी
Show Answer
D. यह सभी

65. भारत में किस प्रकार की कर प्रणाली पाई जाती है ?

  1. प्रगतिशील
  2. अधोगामी
  3. आनुपातिक
  4. प्रतिगामी
Show Answer
B. अधोगामी

66. निम्न में से कौन सा कथन सही है ?

  1. NNP = GNP – घिसावट व्यय
  2. NNP = GDP + विदेशों से प्राप्त शुद्ध आय – घिसावट व्यय
  3. (a) तथा (b) दोनों सही हैं।
  4. इनमें से कोई नहीं।
Show Answer
C. (a) तथा (b) दोनों सही हैं।

67. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्रतिपादित समावेशी विकास में, निम्नलिखित में क्या शामिल नहीं था ?

  1. गरीबी को घटाना।
  2. लैंगिक असमानता को कम करना।
  3. रोजगार के अवसरों का विस्तार ।
  4. पूँजी बाजार को मजबूत बनाना।
Show Answer
D. पूँजी बाजार को मजबूत बनाना।

68. विश्व व्यापार संगठन की निम्नलिखित सभी कारणों से कभी-कभी आलोचना की जाती है, सिवाय इसके कि

  1. इसके पास सदस्य देशों के बीच व्यापार विवादों को निपटाने हेतु कोई तरीका नहीं है ।
  2. यह बहुराष्ट्रीय निगमों की कठपुतली है ।
  3. यह सदस्य देशों की संप्रभुता को कम करता है ।
  4. यह उत्पादों की गुणवत्ता के ऊपर स्वतंत्र व्यापार का समर्थन करता है ।
Show Answer
A.इसके पास सदस्य देशों के बीच व्यापार विवादों को निपटाने हेतु कोई तरीका नहीं है ।

69. यू.एन.डी.पी. (UNDP) के किस मानव विकास रिपोर्ट (HDR) में लिंग असमानता सूचकाक की शुरुआत हुई थी ?

  1. एच.डी.आर. 2007
  2. एच.डी.आर. 2008
  3. एच.डी.आर. 2009
  4. एच.डी.आर. 2010
Show Answer
D.एच.डी.आर. 2010

70. निम्नलिखित में से कौन सी ‘गिल्ट एज़्ड सिक्योरिटीज़’ कहलाती हैं ?

  1. पब्लिक लिमिटेड कम्पनीज के शेयर
  2. सरकारी प्रतिभूतियाँ
  3. प्राइवेट लिमिटेड कम्पनीज़ के शेयर
  4. म्यूचुअल फण्ड्स के स्टॉक
Show Answer
B.सरकारी प्रतिभूतियाँ

71. वस्तु एवं सेवा कर द्वारा निम्नलिखित में से किस कर को समाप्त किया गया है ?

  1. सम्पत्ति कर
  2. कॉर्पोरेशन कर
  3. मूल्य संवद्द्धित कर
  4. आय कर
Show Answer
C.मूल्य संवद्द्धित कर

72. निम्नलिखित में कौन सा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का उदाहरण नहीं है ?

  1. विदेशों में मौजूद कपड़ा मिल का अधिग्रहण ।
  2. विदेशों में पूर्ण स्वामित्व वाली व्यावसायिक फर्म का निर्माण
  3. विदेशों में फार्मा कंपनी द्वारा निर्गत बांड अथवा स्टॉक का क्रय ।
  4. विदेशों में नए स्टील संयंत्र का निर्माण ।
Show Answer
C.विदेशों में फार्मा कंपनी द्वारा निर्गत बांड अथवा स्टॉक का क्रय

73. आनुवंशिकी विज्ञान (जेनेटिक्स) का जनक ( पिता) किसे माना जाता है ?

  1.  हरगोबिन्द खुराना
  2. थॉमस हन्ट मॉरगन
  3. रॉबर्ट ब्राउन
  4. जोहान ग्रेगर मेण्डल
Show Answer
D.जोहान ग्रेगर मेण्डल

74. ‘रामसर स्थल’ क्या हैं ?

  1. अंतर्राष्ट्रीय महत्व के स्मारक
  2. अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियाँ
  3. अंतर्राष्ट्रीय महत्व के पर्वत
  4. अंतर्राष्ट्रीय महत्व के ज्वालामुखी
Show Answer
B.अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियाँ

75. ‘वर्ष 2021 का रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार ___ .

  1. साइकूरो मानाबे, क्लॉस हैसलमन व जिआरजियो पारिसी को
  2. डेविड जूलियस व आरडेम पाटापोशियन को
  3. बेंजामिन लिस्ट व डेविड मैकमिलन को को प्रदान किया गया।
  4. अब्दुलरज़ाक गुरनाह को
Show Answer
C. बेंजामिन लिस्ट व डेविड मैकमिलन को को प्रदान किया गया।

76. वर्ष 2021 में, 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कॉप-26 का आयोजन कहाँ हुआ ?

  1. न्यूयॉर्क में
  2. टोक्यो में
  3. ग्लासगो में
  4. बीजिंग में
Show Answer
C.ग्लासगो में

77. वर्तमान में, ‘भारत गणराज्य’ का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है।

  1. पद्म विभूषण
  2. पद्म भूषण
  3. पद्म श्री
  4. भारत रत्न
Show Answer
D.भारत रत्न

78. अंतराष्ट्रीय संस्था – डब्ल्यू डब्ल्यू एफ (प्रकृति हेतु विश्व व्यापक कोष) का प्रतीक चिह्न है

  1. एशियाई शेर
  2. महाकाय पाण्डा
  3. कस्तूरी मृग
  4. भारतीय जंगली गधा
Show Answer
B.महाकाय पाण्डा

79.  झूम है –

  1. एक प्रकार का लोक नृत्य
  2. पूर्वोत्तर की एक जनजाति
  3. एक नदी का नाम
  4. कृषि (खेती) की एक पद्धति
Show Answer
D. कृषि (खेती) की एक पद्धति

80. जिस पदार्थ में बड़ी संख्या में मुक्त इलेक्ट्रॉन्स होते हैं और कम प्रतिरोध दर्शाता है, कहलाता है :

  1. कुचालक
  2. प्रेरक
  3. चालक
  4. अर्द्धचालक
Show Answer
C.चालक

Leave Your Feedback